ख़बर शेयर करें -

देहरादून। राजधानी में ओएनजीसी से रिटायर इंजीनियर की सोमवार रात धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की।

ओएनजीसी से रिटायर इंजीनियर अशोक कुमार गर्ग जीएमएस रोड पर स्थित अलकनंदा एन्क्लेव में अकेले रहते थे। करीब 75 वर्षीय अशोक की दो बेटियां हैं। इनमें से एक चेन्नई जबकि दूसरी गुरुग्राम में रहती हैं। सोमवार रात करीब 7:45 बजे पड़ोसियों ने अशोक कुमार के घर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनीं। पड़ोसी उनके घर पहुंचे तो अंदर खून से लथपथ अशोक कुमार जमीन पर पड़े थे। उनके शरीर पर घाव थे जिनसे खून बह रहा था। पड़ोसियों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और उन्हें अस्पताल ले गए। यहां कुछ देर उपचार बाद डॉक्टरों ने अशोक कुमार को मृत घोषित कर दिया।

इस बीच, एसपी सिटी प्रमोद कुमार टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने पड़ोसियों से घटना को लेकर मालूमात की। फॉरेंसिक टीम को मौके से साक्ष्य जुटाए व पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज एकत्र की। एसपी सिटी ने बताया कि हत्या के पीछे पैसे की मांग को लेकर हुई झड़प या लूट का प्रयास हो सकता है। हर एंगल से मामले की जांच की जा रही है। अशोक कुमार के घर से कुछ सामान गायब होने की भी संभावना है पर पुलिस ने इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की। इस बीच पुलिस ने उनकी बेटियों को सूचना देकर देहरादून बुलाया है। उनकी तहरीर पर केस दर्ज कर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page