देहरादून– राजधानी की देहरादून पुलिस ने एक महिला की अज्ञात लाश मिलने के बाद 24 घंटे मैं पूरे घटनाक्रम का खुलासा करते हुए महिला की हत्या करने वाले आरोपी लेफ्टिनेंट कर्नल को गिरफ्तार किया है। डीआईजी देहरादून में खुलासा करते हुए पूरे मामले की जानकारी दी इससे पहले पुलिस ने मृतक्का की शिनाख्त के लिए बताया था कि
आज दिनांक 10.09.2023 को प्रातः 7.00 बजे श्री प्रवेश कुमाडी ग्राम प्रधान सौडा सरौली द्वारा थानाध्यक्ष रायपुर को सूचना दी कि थानो रोड मुख्य मार्ग से लगभग 2 किमी की दूरी पर ग्राम सिरवाल गढ में सड़क किनारे एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पडा हुआ है । उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस टीम के घटनास्थल ग्राम सिरवाल गढ पहुंचे, जहा सड़क किनारे कच्ची नाली में एक अज्ञात महिला का शव पडा हुआ मिला, जिसके माथे पर व सिर की पीछे के तरफ गंभीर चोट होना व महिला की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना पाया गया। घटनास्थल पर फील्ड यूनिट को बुलाया गया, जिनके द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई करते हुए घटनास्थल की वीडियो ग्राफी व फोटोग्राफी की गयी। महिला के शिनाख्त नही हो पायी है। मृतका के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा की कार्यवाही कर शव को शिनाख्त हेतु कोरोनेशन अस्पताल मोर्चरी में रखा गया है।
👉🏻हुलिया मृतका
उम्र 25 से 30 वर्ष लगभग, कद 5 फिट 1 इंच, रंग गोरा, गले पर स्टार का टैटू का निशान बना हुआ है, सफेद रंग की फ्राक पहनी है, जिस पर नीले रंग के फूल बने है।
- 🚨24 घंटे के अन्दर DIG/SSP देहरादून के नेतृत्व में रायपुर पुलिस ने किया महिला के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा,
👉🏻प्रेम प्रसंग में पत्नी का दर्जा दिये जाने के दबाब के चलते रची थी अभियुक्त ने हत्या की साजिश
🔷अभियुक्त वर्तमान में कैण्टोन्मेंट बोर्ड क्लेमेंटटाउन देहरादून में सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर है तैनात
🔶सिलीगुड़ी में हुई थी अभियुक्त तथा मृतका की दोस्ती ,पति-पत्नी की तरह रहते थे दोनों ।
🔶अभियुक्त को आज उसके घर प्रेमनगर पण्डितवाडी के पास से गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त हथोडा, कार व घटना से सम्बन्धित अन्य सामग्री को किया बरामद,
👉🏻दिनांक 10/09/2023 को थाना रायपुर को सूचना दी गयी थी कि सिरवाल गढ़ में एक महिला का शव संदिग्ध अवस्था मे पडा है इस सूचना पर डीआईजी/एसएसपी देहरादून श्री दलीप सिंह कुँवर सर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष रायपुर मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे
🔷शादी करने को लेकर होता था अक्सर दोनों में झगड़ा, मृतका को शराब पिलाकर हथौड़े को निकाल कर श्रेया (मृतका) के सर पर किए अभियुक्त ने ताबड़तोड़ प्रहार
🔶अभियुक्त ने हत्या कर शव को थानो रोड, सोड़ा सरोली में डाल दिया था
🔷अभियुक्त 🔷
रामेन्दू उपाध्याय पुत्र श्री वाल्मिकी उपाध्याय निवासी प्रेमनगर पंडितवाड़ी देहरादून उम्र-42 वर्ष