ऊधमसिंहनगर। ऊधमसिंहनगर के दिनेशपुर में सड़क किनारे खड़े वाहन से कार टकराने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक का नाम गोपाल मल्लिक (28) पुत्र केशव मल्लिक वार्ड 5 दुर्गा मंदिर और सोनू सरकार (26) पुत्र धरम चंद्र सरकार वार्ड चार सतसंग बिहार के सामने दिनेशपुर के रहने वाले है। घायल का नाम दीपू ढाली (26) पुत्र बाबु ढाली है।
बुधवार की रात एक बजे के करीब तीनों रुद्रपुर से कार पर घर लौट रहे थे। इसी दौरान मटकोटा मोड़ के पास इनकी कार सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई।