ख़बर शेयर करें -
  • हिन्दी सप्ताह – हिंदी का करें सम्मान
  • बालकवियों की गूंजी आवाजें

हल्द्वानी– के. वी. एम पब्लिक स्कूल लामाचौड़(KVM LAMACHAUR) में साहित्यिक गतिविधियों में, हिन्दी सप्ताह में आज हिन्दी काव्य पाठ प्रतियोगिता एवं हरफनमौला साहित्यिक संस्था के तत्वाधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, समारोह में हरफन मौला साहित्यिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गौरख त्रिपाठी जी ने मुख्य अतिथि की भूमिका निभायी।

निर्णायक मंडल में श्री गौरख त्रिपाठी एवं के.वी. एम. सीनियर सेकेन्डरी स्कूल हल्दुानी के प्रशासक अंशुल वर्मा जी थे। मैनेजर श्री मंजुल भडारी जी ने स्मृति चिह्न भेंट कर श्री मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त किया। बाल कवियों ने विविध विषयों पर अपनी मौलिक रचनाओं को मनमोहक अन्दाज में प्रस्तुत किया। समारोह का संचालन मास्टर हमाद एवं सृष्टि सती ने बहुत ही कुशलता से किया। प्रधानाचार्या श्रीमती चन्द्रकला अमोला जी ने बताया कि इसी क्रम दिनांक 14 September को हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जानी है।

उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु ” सभी अध्यापिकाओं एवं छात्रों की सराहना की है, कवि सम्मलेन इंसा सलीम प्रथम स्थान पर आयुष सती द्वितीय स्थान पर एवं गरिमा जलाल तृतीय स्थान पर रहे। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, हरफनमौला साहित्मिक संस्था की तरफ से सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गये।

You cannot copy content of this page