ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जिला पंचायत नैनीताल के वरिष्ठ अधिवक्ता रवींद्र सिंह बिष्ट ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बिष्ट 20 वर्षों से जिला पंचायत की ओर से हाईकोर्ट नैनीताल और उत्तराखंड लोक सेवाएं अधिकरण, नैनीताल पीठ में मामले देख रहे थे।

अपने इस्तीफा पत्र में उन्होंने 14 अगस्त को जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव के दौरान हुई घटना को कारण बताया है। उनका आरोप है कि मतदान केंद्र परिसर से चुनाव के दौरान पांच निर्वाचित सदस्यों का हथियारबंद लोगों की ओर से अपहरण कर लिया गया। इस घटना ने न केवल आम जनता में भय का माहौल पैदा किया बल्कि पंचायत अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव को भी प्रभावित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में वे अब जिला पंचायत की ओर से अधिवक्ता के रूप में कार्य करने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं। इसलिए वे तत्काल प्रभाव से अपने पद से मुक्त हो रहे हैं।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page