ख़बर शेयर करें -

पौड़ी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उत्तराखंड के जंगलों में आग की बढ़ती घटनाओं पर तल्खी के बाद महकमा सतर्क हो गया है। रविवार को पौड़ी जिले में अलग-अलग मामलो में सात लोगों को जंगल में आग लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। तथा टिहरी जिले के तहत कीर्तिनगर में जंगल में आग लगाने के मामले में पांच अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। डीएफओ गढ़वाल स्वपनिल अनिरुद्ध ने बताया कि रविवार को वन विभाग की टीम ने खिर्सू में रिजर्व फारेस्ट में आग लगाने के आरोप में मोसार आलम, नाजेफर आलम, नुरूल, शालेम, फिरोज आलम हाल निवासी चौबटटा को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी मजदूरी का काम करते है। उधर, कोटद्वार में वन विभाग की टीम ने लालपुर निवासी मनमोहन को ईड़ा बीट के सतीखाल कक्ष संख्या 3 में आग लगाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। कीर्तिनगर वन विभाग के रेंजर बुद्धि प्रकाश ने बताया कि क्षेत्र में वनाग्नि की घटना को अंजाम देने पर पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जा रही है कि आग लगाने वाले आरोपी कौन है। सतपुली में भी वन विभाग ने जंगल में आग लगाने के आरोप में टेकराम को पकड़ा है। आरोपी के पास लाइटर बरामद हुआ है।