ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती के अवसर पर नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड (आँचल दुग्ध संघ), लालकुआं की ओर से तय किए गए कार्यक्रमों का शनिवार को आगाज हो गया है। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने दुग्ध संघ के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बेस अस्पताल पहुंचकर मरीजों को आंचल का गुणवत्ता युक्त दूध का निशुुल्क वितरण किया। दौरान उन्होंने मरीजों का हाल भी जाना और स्वस्थ रहने के लिए हमेशा आंचल के दुग्ध उत्पादों के सेवन की अपील की। बोरा ने बताया कि यह नज्ञै दिवसीय आयोजन दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।

 

संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि “रजत जयंती पर्व को राज्यव्यापी उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी की गई है, जिससे राज्य की प्रगति, किसानों की भागीदारी और महिलाओं की सशक्त भूमिका को प्रदर्शित किया जा सके। इस दौरान सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, विपणन प्रभारी संजय भाकुनी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Ad Ad

You cannot copy content of this page