।
एडिटर इन चीफ अजय अनेजा।
।
हल्द्वानी। जिला विकास प्राधिकरण और नगर निगम की संयुक्त टीम ने राजपुरा क्षेत्र में नजूल की भूमि पर किए गए तीन पक्के अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। साथ ही दो अतिक्रमण सील कर दिए गए।
नजूल की भूमि पर नगर निगम का अधिकार होता है। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को शिकायत मिल रही थी कि राजपुरा क्षेत्र में नजूल की भूमि पर पक्के निर्माण किए जा रहे हैं। शिकायत के बाद नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह प्राधिकरण की टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। टीम ने वहां बनाए जा रहे तीन पक्के मकानों को ध्वस्त कर दिया। साथ ही वहां बने दो पक्के मकानों को सील कर दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा कि अतिक्रमण तोड़ने के दौरान किसी भी व्यक्ति ने इस पर दावा नहीं किया। कहा कि नजूल की भूमि पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।