ख़बर शेयर करें -

बनबसा/चम्पावत। ड्रग फ्री देवभूमि के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत पुलिस, एसओजी व एएनटीएफ की टीम ने क्षेत्र में चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 840 ग्राम स्मैक बरामद की है। साथ ही उनकी दो मोटर साइकिलों को जब्त कर ​सीज किया गया है। बनबसा क्षेत्र में पकड़ी गई स्मैक की यह खेप वर्ष 2024 में जनपद की सबसे बड़ी रिकवरी है।

एसपी अजय गणपति के निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस लगातार अभियान चलाए हुए है। उक्त के क्रम में 27 जून को जनपद चम्पावत के थाना बनबसा क्षेत्रान्तर्गत थानाध्यक्ष बनवसा लक्ष्मण सिंह जगवाण तथा एसओजी प्रभारी मनीष खत्री के नेतृत्व में स्ट्रांग फार्म के पास नेशनल हाईवे पर मोटरसाईकिल संख्या यूपी 27 आर 7034 हीरो होन्डा व एक अन्य मोटरसाईकिल होन्डा बिना नम्बर प्लेट में 04 अभियुक्तों को 840 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में थाना बनबसा में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
अभियुक्तों ने बताया कि वह स्मैक शाहजहांपुर में तैयार कर पीलीभीत, चम्पावत, लोहाघाट तथा अन्य पर्वतीय जगह में तथा टनकपुर और बनबसा के रास्ते नेपाल में स्मैक को ऊंचे दामों में बेचते हैं।
पुलिस टीम ने मुकेश गोस्वामी पुत्र ब्रजेश कुमार, उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भोजपुर, थाना कटरा, जिला शाहजहाँपुर, उ०प्र० हाल निवासी वार्ड नं0 14, मोहल्ला दुर्गा प्रसाद, थाना बिसालपुर, जिला पीलीभीत के कब्जे से 201 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्त्री सहित वजन गिरफ्तार किया। इसके अलावा शिव ओम पुत्र रामसेवक, उम्र 20 वर्ष, निवासी ग्राम शाहपुर खिताऊवा, निकट हनुमानमंदिर, थाना कटरा, जिला शाहजहापुर उ०प्र० के कब्जे से बरामद 245 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्नी सहित वजन, रंजीत पुत्र रामदीन, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम भोजपुर, निकट हनुमान मंदिर, थाना कटरा, जिला शाहजहापुर उ०प्र० के कब्जे से बरामद 209 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्नी सहित वजन,अनिल कुमार पुत्र तेज राम, उम्र 36 वर्ष, निवासी शाहपुर खिताऊवा, निकट हनुमान मंदिर, थाना कटरा जिला शाहजहापुर उ०प्र० के कब्जे से बरामद 185 ग्राम अवैध स्मैक मय पन्नी सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने मुकेश गोस्वामी पुत्र बृजेश कुमार से 201 ग्राम स्मैक, मोटर साईकल यूपी 27 आर 7034 Hero Honda HF delux, मोबाइल मटरौला टच स्क्रीन, शिव ओम पुत्र राम सेवक से 245 ग्राम स्मैक, मोटरसाईकिल बिना नंबर Honda SP 125, मोबाइल Real me narzo टच स्क्रीन, 500 Rs
रंजीत पुत्र रामदीन से- 209 ग्राम स्मैक, मोबाइल LAVA कीपैड, अनिल कुमार पुत्र तेज राम से 185 ग्राम स्मैक, मोबाइल फोन real me टच स्क्रीन, 500 रुपए बरामद किए।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह थाना बनबसा, मनीष खत्री प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक सोनू सिंह प्रभारी एएनटीएफ,उपनिरीक्षक जितेन्द्र सिंह बनबसा, हेड मतलूब खान एसओजी, हेड कांस्टेबल गणेश सिंह,कांस्टेबल नवल किशोर एसओज, सूरज कुमार ANTF
गिरिश भट्ट,हेड कांस्टेबल जगवीर सिंह, कांस्टेबल जगदीश कन्याल शामिल थे।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page