ख़बर शेयर करें -

कोटद्वार। नाबालिग के बाल विवाह और कथित अपहरण के आरोप में न्यायालय के आदेश पर किशोरी के माता-पिता, दूल्हा और उसकी मां को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
बीती चार जुलाई को कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने आरोप लगाया कि उसकी 17 वर्षीय बेटी को बिजनौर के रायपुर सादात निवासी आकाश और उसकी मां नीतू बहला-फुसलाकर ले गए और उसका जबरन बाल विवाह करवा दिया।

कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। एसएसपी ने इस गंभीर मामले में कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
पुलिस जांच में पता चला कि किशोरी और आकाश के बीच प्रेम प्रसंग था। तीन महीने पहले 8 अप्रैल को किशोरी घर छोड़कर आकाश के साथ चली गई थी। अगले दिन आकाश की मां नीतू किशोरी को कोटद्वार कोतवाली लाई थीं, जहां किशोरी ने किसी भी तरह की जबरदस्ती या दुष्कर्म से इन्कार किया था।

पुलिस ने काउंसलिंग के बाद किशोरी को परिजनों को सौंप दिया था। चौंकाने वाली बात यह है कि इसके बाद किशोरी के पिता और मां ने आपसी सहमति से अपनी नाबालिग बेटी का विवाह आकाश से करवा दिया था। न्यायालय के आदेश पर आकाश, उसकी मां नीतू, और नाबालिग के माता-पिता को गिरफ्तार कर पौड़ी जेल भेज दिया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page