ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के पुरोला ब्लॉक के कंडियाल गांव में मनरेगा के तहत डेढ़ वर्ष पूर्व मृत हो चुके व्यक्ति के नाम पर जॉब कार्ड में भुगतान करने व प्रधान के एक निजी रिश्तेदार को मनरेगा सहित वित्त के कार्यों में एक दिन में दो जगह कुशल श्रमिक बनाकर हजारों रुपये का भुगतान करने का मामला सामने आया है।

मामला तब संज्ञान में आया जब गांव के एक व्यक्ति ने आरटीआई के तहत सूचना मांगी और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर मामले में कार्रवाई की मांग की। शिकायतकर्ता की शिकायत पर बीडीओ ने तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर जांच करवाई। जिसमें स्पष्ट हुआ कि पुरोला के कंडियालगांव में संबंधित अधिकारियों ने प्रधान की मिलीभगत से गांव के ही एक मृत व्यक्ति के नाम पर जॉबकार्ड में मनरेगा के हजारों का भुगतान दिखाया है। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान के एक निजी रिश्तेदार को मनरेगा और राज्यवित्त की योजनाओं में एक दिन में दोनों जगहों पर कार्य करने पर लगातार 2022-23 व 2023-24 में हजारों रुपयों का भुगतान खाते में किया गया। कहीं पर कुशल श्रमिक तो कहीं पर अकुशल श्रमिक के तौर पर एक ही व्यक्ति के खाते में दोनों योजनाओं से भुगतान दिखाया गया है। संयुक्त जांच टीम ने भी अपनी रिपोर्ट में इसकी पुष्टि की है।
खण्ड विकास अधिकारी सुरेश चौहान का कहना है कि कंडियालगांव में मनरेगा व राज्यवित्त की योजनाओं में जो वित्तीय अनियमितताओ को लेकर सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की गई थी। उस पर सहायक विकासखण्ड अधिकारी, उप कार्यक्रम अधिकारी तथा लघु सिंचाई के कनिष्ठ अभियंता की संयुक्त जांच टीम बनाई गई थी जिसमें मृत व्यक्ति के नाम पर भुगतान व एक ही व्यक्ति के एक ही दिन में दो जगहों पर कार्य करने पर भुगतान की पुष्टि हुई है।

You cannot copy content of this page