ख़बर शेयर करें -

रामनगर। उत्तराखंड में मानव-वन्यजीव संघर्ष के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नैनीताल जिले के रामनगर में जंगल के किनारे लकड़ी बीन रही महिला को बाघ उठाकर जंगल में ले गया है। इस खबर से वन महकमे में हड़कंप मच गया। वन विभाग और कॉर्बेट की टीम महिला की तलाश कर रही हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कलावती उर्फ कला (48) पुत्री ध्यान सिंह ढेला गांव की महिलाओं के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। तभी घात लगाए बैठे बाघ ने महिला पर हमला बोल दिया और उसे खींचकर घने जंगल में ले गया। सूचना मिलते ही ढेला रेंजर अजय सिंह ध्यानी वन विभाग की टीम लेकर जंगल में महिला को खोजने के लिए निकल गए। महिला का कोई पता नहीं लग पाया है। जबकि वन विभाग की टीम जंगल में खोजबीन में लगी है।

बता दें कि, लगभग 20 दिन पूर्व दुर्गा देवी को बाघ उठाकर ले गया था। उसका शव वन विभाग ने बरामद किया था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन कर वन विभाग को जल्द से जल्द उक्त बाघ को पकड़ने की मांग की थी। लेकिन अभी तक बाघ के ना पकड़ने के कारण एक और घटना घट गई।

You cannot copy content of this page