

ऋषिकेश। तीर्थ नगरी ऋषिकेश की गरिमा को देखते हुए पहले डिपार्टमेंटल स्टोर पर सरकार ने ताला लगाया और अब ऋषिकेश शहर से दो किलोमीटर की परिधि में आने वाले 10 बार पर भी सरकार ने ताले लगा दिए हैं। आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने इस बाबत आदेश जारी किए हैं। ऋषिकेश की आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने इसकी पुष्टि की है।
आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि तीर्थ नगरी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए आबकारी आयुक्त हरिचंद से वाले आदेश जारी किए हैं। आदेश के अनुसार ऋषिकेश की 2 किलोमीटर की परिधि में आने वाले सभी बार को बंद करने के आदेश लिखे हुए हैं। जांच में पता चला कि नटराज चौक आईडीपीएल और एम्स के निकट 10 बार ऐसे हैं जो 2 किलोमीटर की परिधि में आते हैं। इन सभी बार के संचालकों को आज आदेश से अवगत कराते हुए बार बंद कर दिए गए है। इसके अलावा सभी संचालकों को किसी भी रूप से चोरी छिपे बार नहीं संचालित करने के लिए भी निर्देशित किया है। आदेशों की अवहेलना करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि तीर्थ नगरी ऋषिकेश और आसपास के इलाके में पहले बार और फिर डिपार्टमेंटल स्टोर खोले जाने के दौरान स्थानीय लोगों ने बहुत विरोध किया। माना जा रहा है कि इसी विरोध को देखते हुए पहले डिपार्टमेंट स्टोर पर ताला लगाया गया और अब सभी बार पर भी सरकार ने ताला लगा दी है।


