ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर में लॉजिस्टिक कंपनी के प्रबंधक पर अपने साथियों के साथ मिलकर नकली रसीदें भेजकर कंपनी के 52.40 लाख रुपये गबन करने का आरोप है। कंपनी स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने प्रबंधक सहित चार लोगों पर केस दर्ज कर लिया है।

रुद्रपुर निवासी हरीश मुंजाल पुत्र शेरचंद मुंजाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह आरएस लॉजिस्टिक कंपनी के स्वामी हैं। उनको सिडकुल की एक कंपनी से नए ट्रक और चेसिस संपूर्ण भारत में भेजने का ट्रांसपोर्ट का टेंडर मिला है। उनकी कंपनी की चेन्नई में भी एक शाखा है। प्रबंधक के रूप में वहां महुलानी बर्डपुर सिद्धार्थनगर यूपी निवासी भास्कर प्रताप पांडेय पुत्र रामेश्वर पांडेय को नियुक्त किया गया था। उसकी कंपनी के तमिलनाडु स्थित कार्यालय से नई चेसिस भेजने का रोड टैक्स जमा करने के लिए पांच लाख रुपये प्रति सप्ताह की पेमेंट ट्रांसफर की जाती थी। आरोप है कि विश्वास बनने के बाद भास्कर अपने साथी नगला जमालगढ़ हरियाणा निवासी मो़ मुनीम खां पुत्र उमर मोहम्मद और अलवर राजस्थान निवासी फारूख पुत्र जुहुरू खान सहित एक अन्य साथी के साथ मिलकर रुपये जमा करने की नकली और कूटरचित रसीदें बनाकर कंपनी को भेजता रहा। उसने कंपनी के 52.40 लाख रुपये का गबन कर लिया। पता चलने पर भास्कर से रकम वापस मांगी तो वह जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। रुद्रपुर कोतवाल मनोहर दशौनी ने बताया कि पुलिस ने प्रबंधक सहित उसके चार साथियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You cannot copy content of this page