ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। खुदरा महंगाई दर जनवरी 2024 में कम होकर 5.09 पर पहुंच गई है। यह पिछले चार महीने में सबसे न्यूनतम स्तर है। जनवरी में मंहगाई दर 5.1 प्रतिशत थी। दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 5.69 था। खुदरा महंगाई आधारित उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) दिसंबर 2023 में 5.69 पर था। जनवरी 2023 में यह आंकड़ा 6.52 पर था। अगस्त 2023 में खुदरा महंगाई दर 6.83 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था।

विशेषज्ञों के अनुसार हालांकि केंद्रीय बैंक की अप्रैल की बैठक में मौद्रिक नीति में बदलाव की संभावना नहीं है क्योंकि घरेलू अर्थव्यवस्था मजबूत बनी हुई है और मुद्रास्फीति 4 प्रतिशत के लक्ष्य से ऊपर बनी हुई है।

You cannot copy content of this page