ख़बर शेयर करें -

ऊधमसिंहनगर । ऊधमसिंहनगर के नानकमत्ता के वार्ड तीन में शनिवार शाम तीन बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला को बंधक बनाकर करीब 20 तोला सोने के जेवर लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया।

नगर के वार्ड तीन में बालाजी मंदिर के पास स्वास्थ्य विभाग से सुपरवाइजर पद से सेवानिवृत्त रईस अहमद और एएनएम पद से सेवानिवृत्त उनकी पत्नी शाहीन जमाल रहती हैं। शनिवार शाम रईस अहमद साइकिल से बाजार गए थे। बाजार जाने के कुछ देर बाद करीब 4.30 बजे तीन बदमाश उनके घर में घुस आए। दरवाजा खुला था। बदमाशों ने शाहीन को बंधक बनाकर घर की अलमारी से करीब 20 तोला सोने के जेवर और मोबाइल आदि लूटकर फरार हो गए। शाहीन ने किसी तरह खिसकते हुए गेट तक पहुंचकर शोर मचाया। पड़ोसी शोर सुनकर मौके पर पहुंचे। शाहीन के हाथ पैरों में बंधे कपड़े खोलकर बंधनमुक्त किया। रईस अहमद और पुलिस को लूट की सूचना दी। एसओ उमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शाहीन से जानकारी लेकर गली के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तीनों बदमाश पैदल आते और वापस लौटते दिख रहे हैं। गली में उनके मुंह खुले दिख रहे हैं। शाहीन ने पुलिस को बताया कि बदमाशों के हाथों में छुरी थीं। मुंह पर कपड़ा लपेटा था। बदमाशों ने घर में घुसते ही उन्हें बांध दिया था। दंपति की पुत्री देहरादून में पढ़ रही है। एसओ उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस की टीमें जांच में जुटी हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page