ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। हल्द्वानी के काठगोदाम रोड पर खेड़ा क्षेत्र में शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया। ताज रेस्टोरेंट के सामने एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने स्कूटी सवार युवक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आधार कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त बिन्दुखत्ता निवासी 28 वर्षीय पूरन सिंह टाकुली के रूप में की है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस युवक के ऊपर चढ़ गई, और शव को कटर की मदद से निकाला गया।इस घटना ने हल्द्वानी में प्राइवेट बसों की मनमानी और परिवहन विभाग की लापरवाही को फिर से उजागर किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकतर प्राइवेट बसें बिना टैक्स चुकाए उत्तराखंड में प्रवेश करती हैं, और परिवहन विभाग की कार्रवाई केवल खानापूर्ति तक सीमित रहती है।   बताया गया है कि हादसा इतना जबरदस्त था कि शव गाड़ी को काटकर निकाला।

बस चालक सड़कों पर मनमाने ढंग से वाहन खड़े कर सवारियां भरते हैं, जिससे काठगोदाम से मंडी गेट तक रोजाना जाम लगता है। शाम के समय स्थिति और गंभीर हो जाती है।नागरिकों ने प्राइवेट बसों की अनियंत्रित गतिविधियों को शहर के लिए नासूर बताया और इस दर्दनाक हादसे को प्रशासन की लापरवाही का परिणाम ठहराया।

स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि अवैध रूप से चल रही प्राइवेट बसों पर तत्काल रोक लगाई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page