पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में पुलिस ने एक किलो 63 ग्राम यारसा गंबू (कीड़ा जड़ी) के साथ एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ धारचूला कोतवाली में वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
धारचूला कोतवाली प्रभारी विजेंद्र शाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान गलाती चेक पोस्ट पर गलाती निवासी त्रिलोक सिंह (35) के पास से एक किलो 63 ग्राम यारसा गंबू और 3.93 लाख रुपये बरामद हुए। अवैध तरीके से यारसा गंबू की खरीद फरोख्त करने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पकड़े गए यारसा गंबू की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 9.50 लाख रुपये बताई गई है। आरोपी के खिलाफ कोतवाली धारचूला में धारा 26/41/ 42 वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में एसआई प्रदीप यादव, कांस्टेबल पवन कुमार, राजेंद्र सिंह, चालक महेंद्र कुमार और वन विभाग के उप वन क्षेत्राधिकारी नरेंद्र राम, वन रक्षक कमल सिंह बिष्ट, नंदा बल्लभ जोशी आदि मौजूद रहे।