ख़बर शेयर करें -

चंडीगढ़। कोरोना के नए वेरिएंट के बाद चंडीगढ़ में मास्क की वापसी हो गई है। केरल सहित कुछ केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड के नए मामले सामने आने पर भारत सरकार ने एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। चंडीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड के जोखिम को कम करने के लिए आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है। विभाग ने आम लोगों से सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क लगाने की अपील की गई है। इसके अलावा डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल और अन्य स्वास्थ्य स्टाफ समेत मरीजों और उनके तीमारदारों को भी मास्क पहने के निर्देश दिए हैं। अन्य सावधानियों में छींकते और खांसते समय रुमाल का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

विभाग ने कहा कि लक्षण दिखने पर अपनी कोविड जांच करवाएं और टेस्ट पॉजिटिव आने पर खुद को आइसोलेट करें। विभाग के मुताबिक अपने स्तर पर दवाई लेने से परहेज करें और अपनी आंखों, नाक और मुंह को बिना कारण न छुएं। इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर न थूकें।

You cannot copy content of this page