ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड एस टी एफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स द्वारा नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया है। जनपद देहरादून पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई में दो किलो चरस की बरामदगी की गई है। एक बार फिर से एएनटीएफ ने एक ड्रग–तस्कर को गिरफ्तार किया। नशे की तस्करी में प्रयुक्त आई 10 कार यूके 07 डीके 5306 भी सीज कर दी है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में आंकी गई कीमत लाखों रुपए में आंकी गई है। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा काफी समय से चरस की तस्करी की जा रही थी।
उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति की रोकथाम हेतु मुख्यमंत्री के उत्तराखंड में ड्रग्स–फ्री देवभूमि अभियान के तहत एवं पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार के दिशा निर्देश पर एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा ड्ग्स डीलरों के विरुद्र कार्यवाही के आदेश के क्रम में सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के पर्यवेक्षण में ए.एन.टी.एफ टीम(एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए थाना कैंट पुलिस के साथ संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जनपद देहरादून के थाना कैंट क्षेत्रअंतर्गत, केनाल रोड के पास से एक ड्रग्स तस्कर इंद्रमणि बेलवाल पुत्र गुणानंद बेलवाल निवासी सेलाकुई उम्र 38 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 2 किलो अवैध चरस बरामद की गयी। गिरफ्तार अभियुक्त पिछले कई सालों से उत्तराखंड में चरस की सप्लाई कर रहे था, गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह यह चरस नेटवार मोरी उत्तरकाशी से लेकर आया था।
एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा बताया गया कि ए.एन.टी.एफ. द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कैंट में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20C/29/60/27A KE अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया हे ।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त इंद्रमणि बेलवाल पुत्र गुणानंद बेलवाल निवासी तिलवाड़ी सेलाकुई उम्र 38 वर्ष है।
टीम में एएनटीएफ युनिट के उप निरीक्षक विकास रावत, मुख्य आरक्षी मनमोहन, मुख्य आरक्षी नरेंद्र पुरी, मुख्य आरक्षी सुधीर केसला, आरक्षी रामचन्द्र ,आरक्षी प्रदीप परिहार, आरक्षी गंभीर, थाना कैंट पुलिस टीम के कांस्टेबल केदारनाथ व हर्षवर्धन शामिल थे।

You cannot copy content of this page