ख़बर शेयर करें -

देहरादून। एसटीएफ की आधुनिक तकनीक के साथ मैनुवल पुलिसिंग का सार्थक परिणाम सामने आए है। सवा करोड रूपये घोटाले का लेखाकार 17 साल बाद एसटीएफ के कब्जे में आया है। दरगाह शरीफ पिरान कलियर के दस्तावेजों मे हेराफेरी कर फरार अपराधी की गिरप्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखण्ड में कई वर्षो से फरार ईनामी अपराधियों के लिये उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा विशेष रणनीति अपनाई जा रही है, जिसमें ऐसे अपराधियों की गिरप्तारी हेतु एसटीएफ की टीमों को आधुनिक तकनीक के भरोसे ही ना रहकर मैनुवल पुलिसिंग पर फोकस किये जाने हेतु विशेष दिशा निर्देश दिये गये हैं,। जिसके परिणाम स्वरूप कई वर्षो से फरार ईनामी अपराधियों को एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किया जाना सम्भव हो रहा है। इसी क्रम में कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार से विगत 17 वर्ष से फरार चल रहे शातिर 25 हजार के ईनामी अपराधी को उत्तराखण्ड एसटीएफ द्वारा गोपनीय सूचना पर आज में थाना गंज क्षेत्र जिला रामपुर यूपी से गिरप्तार किया गया है, जिसको गिरप्तार कर थाना कोतवाली रूडकी में दाखिल किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा पकड़े गए ईनामी अपराधी के विरूद्ध पंजीकृत प्रथम सूचना रिपोर्ट के बारे में आगे जानकारी देते हुये बताया कि पकड़ा गया इनामी अभियुक्त जमाल खान पुत्र अफजल खान नि. बजोड़ी टोली थाना गंज जिला रामपुर यूपी द्वारा वर्ष 2007 व उससे पूर्व दरगाह शरीफ पिरान कलियर के दस्तावेजों मे हेराफेरी कर सवा करोड़ रूपये का गबन कर कलियर दरगाह शरीफ की संपत्ति को नुकसान पहुचाया गया था। जिस पर 17-10-2007 को थाना रुड़की जनपद हरिद्वार में धारा 409 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसके उपरान्त ही अभियुक्त फरार चल रहा था। जिसकी गिरप्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया है। यह अभियुक्त विगत 17 वर्षों से अपनी पहचान छुपा कर पुलिस की पकड़ से दूर भाग रहा था, जिसको उत्तराखंड एसटीएफ देहरादून ने फरार अभियुक्त के मामले में जानकारी एकत्रित करते हुये मैनुअल सूचना के आधार पर 15-07-2024 को बेजोड़ी टोला थाना गंज क्षेत्र जिला रामपुर यूपी से गिरफ्तार किया।
गिरप्तार अभियुक्त जमाल खान पुत्र अफजल खान निवासी बजोड़ी टोली थाना गंज जिला रामपुर यूपी है।एसटीएफ टीम में इंस्पेक्टर अबुल कलाम, उपनिरीक्षक यादवेंद्र बाजवा,
उपनिरीक्षक विद्या दत्त जोशी,अपर उपनिरीक्षक संजय मल्होत्रा,हेड कांस्टेबल संजय कुमार, महेन्दर नेगी,बृजेंद्र चैहान, मोहन असवाल अर्जुन सिंह व कोतवाली रूडकी टीम के उपनिरीक्षक अकरम अहमद शामिल थे।

You cannot copy content of this page