हल्द्वानी। नैनीताल जिले के मुखानी थाना पुलिस ने पर्स चुराने वाले चोर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चुराया गया पैन, आधार सहित एक लाख रुपये बरामद किए हैं।
पुलिस के मुताबिक 03 जून 2024 को वादी चन्द्रन सिंह बिष्ट पुत्र गणेश सिंह बिष्ट निवासी सिमायल गंगोलीहाट थाना बेरीनाग जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी एकता बिहार भगवानपुर रोड मुखानी जिला नैनीताल थाने में तहरीर दी कि 28 मई 24 को हल्द्वानी से अपने किराये के घर एकता बिहार भगवानपुर रोड आते समय अज्ञात चोर द्वारा पर्स जिसमें 600 रुपए नगद, पैन कार्ड एटीएम कार्ड व आधार कार्ड चोरी कर लेने व एटीएम से 100000 रुपए निकाल लिए गये हैं। तहरीर के आधार पर थाना मुखानी में धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
इस मामले के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में थानाध्यक्ष पंकज जोशी के नेतृत्व में विवेचक उपनिरीक्षक मनोज सिंह अधिकारी व कर्मगणों द्वारा लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। जिसके उपरान्त एक व्यक्ति प्रकाश में आया।
पांच जून को पुलिस टीम द्वारा जहाँगीर पुत्र नसीर अहमद को प्राइमरी स्कूल भगवानपुर के पास स्थित कमरे से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गई। अभियुक्त के कब्जे से आधार कार्ड, पैन कार्ड व 1,00000 रुपये बरामद किये गये। गिरफ्तार जहाँगीर पुत्र नसीर अहमद उम्र 38 वर्ष निवासी बिहारमल थाना इज्जतनगर जिला बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज सिंह अधिकारी, कांस्टेबल धीरज सिंह सुगड़ा, बलवन्त सिंह शामिल थे।