ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। थाना पुलभट्टा अंतर्गत सिरौली कलां में मंगलवार देर रात बाइक सवार मामा-भांन्जे की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों युवक जिला लखीमपुर खीरी यूपी के रहने वाले थे। वे बाइक से हरिद्वार से घर जा रहे थे।

पुलभट्टा पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 24 वर्षीय राघव शुक्ला पुत्र रामदत्त शुक्ला निवासी ग्राम बहादुर नगर औरंगाबाद जिला लखीमपुर खीरी, हरिद्वार स्थित एक कंपनी में काम करता था। जबकि रिश्ते में उसका भांजा 29 वर्षीय बलराम शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला ग्राम कलुआ मोती जिला लखीमपुर खीरी ट्रक चालक था।

मंगलवार रात दोनों बाइक से हरिद्वार से अपने गांव जा रहे थे। पुलभट्टा पुलिस के अनुसार, रात लगभग दो बजे सिरौली कलां में शर्मा ढाबे के निकट उनकी बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। इस कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलभट्टा पुलिस मौके पर पहुंच गई।

उनकी जेब से मिले आधार कार्ड से पुलिस ने दोनों की पहचान की। 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को सीएचसी लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी। इससे उनके परिवारों में कोहराम मच गया।

Ad Ad

You cannot copy content of this page