ख़बर शेयर करें -

एडिटर इन चीफ अजय अनेजा

लोहाघाट (चंपावत) :  चंपावत जिले लोहाघाट नगर में ईमानदारी की एक मिसाल पेश करने वाली खबर सामने आई है। यहां टेलर की दुकान में काम करने वाले साधारण परिवार के एक युवक की ईमानदारी चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग युवक की ईमानदारी की प्रशंसा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से भी कर रहे हैं। इस युवक ने सड़क पर गिरी डेढ़ लाख रुपये की नोटों की गड्डियों को संबंधित व्यक्ति तक पहुंचा दिया।

अखबार में लपेट कर ले जा रहा था रुपये

घटना शुक्रवार की है। जब लोहाघाट से बाराकोट निवासी सक्षम अधिकारी नाम का युवक अपनी स्कूटी में डेढ़ लाख रुपये लेकर लोहाघाट से बाराकोट जा रहा था। वह रुपये अखबार के बंडल में लपेटे हुए थे जो रास्ते में कहीं गिर गए। नोटों से बंधा बंडल गिर जाने की भनक लगते ही युवक के हाथ पांव फूल गए और उसने स्थानीय पुलिस और इंटरनेट मीडिया में अपनी धनराशि गुम होने की जानकारी साझा की।

टेलर की दुकान में काम करने वाले हेल्पर को मिली गड्डियां

इधर लोहाघाट में टेलर की दुकान में हेल्पर का कार्य करने वाले लोहाघाट नगर से लगे कोलीढेक निवासी 25 वर्षीय मयंक जोशी को लोहाघाट के पास अखबार में लपेटे हुए डेढ़ लाख रुपये मिले और उन्होंने बिना देरी किए ईमानदारी का परिचय देते हुए पुलिस को इसकी सूचना दे दी।

पुलिस ने युवक की थपथपाई पीठ

थानाध्यक्ष जसवीर सिंह ने संबंधित अधिकारी को थाने बुलाकर मयंक जोशी के हाथों उन्हें धनराशि लौटाई। मयंक की इमानदारी की सभी लोग तारीफ कर रहे हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत न होने के बावजूद उनकी नीयत नहीं डोली और उन्होंने इतनी बड़ी रकम को लौटा दिया। पुलिस ने भी युवक की पीठ थपथपाई।

Ad Ad

You cannot copy content of this page