ख़बर शेयर करें -

किच्छा। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पुलभट्टा पुलिस ने तीन दिन पहले लापता हुए एक युवक का शव बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के ही तीन दोस्तों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, सतुईया निवासी 30 वर्षीय बंटी 9 फरवरी की शाम से लापता था। जब वह लापता हुआ, उस समय वह अपनी पत्नी के साथ गांव में मौजूद था, जबकि उसकी मां महाकुंभ में गई हुई थी। मंगलवार को जब बंटी की मां महाकुंभ से लौटीं, तो उन्हें अपने बेटे के गायब होने की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बंटी की हत्या उसके ही दोस्तों ने गांव के बाहर स्थित एक हवेली में की थी। आरोपियों ने धारदार हथियार से उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। जांच आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने शव बरामद किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की और सबूतों के आधार पर तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस अब हत्या के पीछे की असली वजह और अन्य संभावित पहलुओं की जांच कर रही है।

इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग यह सोचकर हैरान हैं कि दोस्त ही दोस्त के दुश्मन बन सकते हैं। पुलिस जल्द ही मामले से जुड़े और भी तथ्यों को उजागर कर सकती है।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page