ख़बर शेयर करें -

जसपुर। ऊधमसिंहनगर के जसपुर में अवैध खनन कर ले जा रहे चालक ने तीन पुलिसकर्मियों की कार पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी की तो चालक डंपर छोड़कर फरार हो गया। हेड कांस्टेबल ने मामले में चालक समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।

कोतवाली के हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार ने बताया कि 12 जुलाई की रात उसकी धर्मपुर पुलिस चौकी पर निगरानी थी। रात करीब 1230 बजे राजशेखर नामक व्यक्ति अपने साथ 6-7 लोगों को लेकर पुलिस चौकी आए। उन्होंने सूचना दी कि वह कैलाश रिवर माइनिंग बैंड एंड मिनरल्स में कार्य करते हैं। बताया कि एक डंपर में बिना रॉयल्टी के अवैध उपखनिज भरा हुआ है। हेड कांस्टेबल ने स्लाइडिंग बैरियर लगाकर डंपर को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक बैरियर को तोड़कर डंपर को अफजलगढ़ की तरफ भगा ले गया। हेड कांस्टेबल ने चौकी प्रभारी चंदन बिष्ट, सिपाही सुभाष कुमार, दीपक जलाल को सूचना दी और निजी कार से डंपर का पीछा किया। आरोप है कि डंपर को रोकने का प्रयास किया तो चालक ने गाली-गलौज करते हुए उनकी कार पर डंपर चढ़ाने का प्रयास किया। इससे कार में खरोंचें आ गईं। हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार ने अज्ञात डंपर चालक, डंपर स्वामी सादिक पुत्र मो.एहसान निवासी गली नंबर 5. कैला भट्टा गाजियाबाद और एक अन्य व्यक्ति नासिर पर आपराधिक षड्यंत्र के तहत खनिज सामग्री की चोरी कर राजकीय कार्य में बाधा डालने आदि धाराओं में केस दर्ज करा दिया है।

You cannot copy content of this page