ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल की मुखानी थाना पुलिस ने कुसुमखेड़ा में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद भारी मात्रा में सोने चाँदी के जेवरात व नगदी के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आज इसका खुलासा किया। बताया कि छह जुलाई को वादी नितिन सूर्या पुत्र मोहन सिंह सूर्या निवासी कार्तिकय कॉलोनी कुसुमखेड़ा ने थाना मुखानी में अपने घर से सोने, चादी व नगदी चोरी होने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी विवेचना विवेचक उप निरीक्षक बलवन्त सिंह द्वारा की जा रही थी। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा प्रकाश चन्द्र पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी को घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित किये जाने के निर्देश पर एसपी सिटी के निर्देशन में एवं नितिन लोहनी क्षेत्राधिकारी नगर हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में अनावरण टीमों का गठन किया गया।
चोरी का अनावरण हेतु टीमों द्वारा घटना स्थल के आस पास के लगभग 200 सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये तो संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिये गये।
संदिग्ध व्यक्तियों के फुटेज के आधार पर पाया गया कि वह हनीफ होटल में रुके हैं। हनीफ होटल से अभियुक्त गणों की आवागमन रजिस्ट्रर से आईडी प्राप्त हुई। आईडी जिला सम्भल उत्तर प्रदेश का होनी पायी गयी। जिसके आधार पर टीमों को जिला सम्भल रवाना किया गया। पुनः सम्भल से पता करते हुए हल्द्वानी में तलाश किया गया तो दो अभियुक्त को पूरनपुर तिराहे के पास थाना मुखानी से आज को गिरफ्तार किया गया। इनमें अफजल पुत्र इन्साफ अली निवासी मई थाना चन्दौसी जिला सम्बल उत्तर प्रदेश उम्र 28 व आशिफ अली पुत्र अब्दुल मजीद निवासी सैमरी थाना रजपुरा जिला सम्बल उत्तर प्रदेश उम्र 34 वर्ष शामिल हैं। इनके पास से 04 सिक्के सफेद धातु के,04 अंगूठी (लेडीज) पीली धातु,04 जोडे झुमके पीली धातु, 04 चैन पट्टी (पायल) सफेद धातु,12 बिछुए सफेद धातु, 01 सिक्का पीली धातु, नकद रूपया 4600 बरामद किए गए।
प्रकाश में आया अभियुक्त नबाब अली पुत्र इकबाल निवासी सैमरी घाना रजपुरा जिला सम्भल फरार है।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक बलवन्त सिंह, उपनिरीक्षक विजय मेहता, हेड कांस्टेबल इसरार नबी, कांस्टेबल रविन्द्र खाती, मनीष खाती, सुनील आगरी, धीरज सुगड़ा, बलवन्त सिंह,राजेश बिष्ट एसओजी,चन्दन नेगी एसओजी शामिल थे।

You cannot copy content of this page