ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। कालाढूंगी-हल्द्वानी नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात दो बाइकों की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक की पेट्राेल टंकी फटने के बाद दोनों बाइक धूं-धूंकर जल गई। स्पोर्ट्स बाइक केटीएम पर सवार दो युवा इस दर्दनाक हादसे में जिंदा जल गए। वहीं, दूसरी बाइक में सवार दंपति और एक अन्य बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों मृतकों के चेहरे इस कदर जल चुके थे कि उनकी शिनाख्त तक नहीं हो सकी है।

थानाध्यक्ष कालाढूंगी पंकज जोशी ने बताया कि कालाढूंगी-हल्द्वानी एनएच पर गुलजारपुर बंकी-चकलुवा के पास तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकरा गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बाइक की टंकी फट गई और पेट्रोल बाहर निकलते ही आग भड़क उठी। चंद मिनट में ही दो लोग बाइक समेत जिंदा जल गए। जबकि दूसरी बाइक में सवार दंपति 45 वर्षीय नूर अहमद और उनकी पत्नी सैय्यदा निवासी वार्ड-54, गौजाजाली हल्द्वानी गंभीर से घायल हो गए। घटना में चपेट में आई तीसरी बाइक सवार दो लोग भी से झुलस गए।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page