ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: भारत की राजधानी दिल्ली में हुए जी-20 शिखर सम्मेलन में दुनिया ने भारत की मेहमान नवाजी देखी। देश में कोई बड़ा आयोजन हो और उत्तराखंड का कनेक्शन ना निकले ऐसा शायद ही हुआ हो। प्रगति मैदान में देवभूमि उत्तराखंड के स्टाल लगाए गए, जहां विदेशी मेहमानों ने उत्पादों की खरीदारी की।

इसके अलावा उत्तराखंड की उप्रेती सिस्टर ने भी खूबसूरत झोड़ गाकर विदेशी मेहमानों का स्वागत किया। उत्तराखंड की बेटियों की मधुर आवाज ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। उनकी प्रस्तुति का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

उत्तराखंड निवासी नीरज उप्रेती और ज्योति उप्रेती को पहाड़ की स्वरागिनी भी कहा जाता है। दोनों बहने सोशल मीडिया पर उप्रेती सिस्टर्स नाम से काफी विख्यात है। इसके अलावा वह टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो का भी हिस्सा रह चुके हैं। दोनों संगीत के माध्यम से लोकभाषा को प्रमोट कर रही है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page