देहरादून– राजधानी देहरादून में लगातार बढ़ रहे डेंगू के मरीजों के बीच जिलाधिकारी ने सख्ती से कदम उठाए हैं। डीएम सोनिका ने शनिवार को डेंगू मरीजों से मनमानी को लेकर सभी अस्पतालों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से बैठक ली। इसमें उन्होंने कहा कि मरीजों से जांच, इलाज के ज्यादा जार्च कतई न लिए जाएं। शिकायत पर वह जांच की जा रही है, कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने डेंगू के लिए 20 प्रतिशत बेड आरक्षित रखने और अतिरिक्त बेड लगाने को कहा। सीएमओ डॉ. संजय जैन, डेंगू नोडल डॉ. सीएस रावत भी वीसी से जुड़े।
स्कूलों द्वारा डेंगू के चलते भी छात्रों को हॉफ शर्ट में बुलाने में डीएम ने सख्ती अख्तियार की है। उन्होंने सीईओ को निर्देशित किया है कि वह सभी स्कूल प्रबंधकों एवं प्रधानाचार्यों से बैठक करें और फुल बाजू में स्कूल आने की निगरानी करें। उन्होंने कई विभागों को निर्माणधीन साइटों, संस्थानों, प्रतिष्ठानों आदि में पानी जमा न होने देने की हिदायत दी।