ख़बर शेयर करें -
  • राहतः पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा दोनों हाईवे खुले

नैनीताल / चंपावत- भारी बारिश के चलते सोमवार को अल्मोड़ा हाईवे पर क्वारब पुल और नैनीपुल के समीप भारी भूस्खलन हो गया। जिस कारण हाईवे आधे दिन बंद रहा। देर शाम को हाईवे पर यातायात सुचारू हो गया। वहीं चम्पावत से घाट के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

चम्पावत-टनकपुर के बीच स्वाला में पिथौरागढ़ हाईवे 30 घंटे बंद रहा।

रविवार सुबह बंद हुए एनएच में सोमवार दोपहर वाहनों का चलना शुरू हुआ। लंबे समय तक सड़क बंद होने से चम्पावत और पिथौरागढ़ जिले के लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। दोनों हाईवे खुलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमारने बताया कि भारी बारिश के कारण क्वारब के समीप अल्मोड़ा हाईवे सोमवार सुबह दस बजे बंद हो गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद खोल दिया गया।

You cannot copy content of this page