हरिद्वार– एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। आनन-फानन में हायर सेंटर रेफर करने पर महिला की मौत हो गई। अगले दिन उसके पति ने भी फांसी लगाकर जान दे दी। पति की मौत के बाद एक सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है।
मात्र 24 घंटे के भीतर पति-पत्नी की खुदकुशी के पीछे गृह क्लेश बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार हरिद्वार के पथरी थानाक्षेत्र के फूलगढ़ गांव में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया था। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत देखते हुए महिला को हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी। सोमवार को महिला के पति ने अपने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना पुलिस को मिली।
सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि महिला ने जहर खाकर खुदकुशी की थी, जबकि उसके पति पन्ना लाल ने सोमवार को फांसी लगाकर खुदकुशी की है। सुसाइड नोट में उसने पत्नी की खुदकुशी के कारण अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है। परिजनों से पता चला है कि घर में किसी बात को लेकर क्लेश चल रही थी। उनकी दो बेटियां है। माता-पिता की मौत के बाद ोनों बेटियां अपनी सुधबुध खो बैठी हैं।