ख़बर शेयर करें -

Tehari News: देवभूमि उत्तराखंड के वीर हमेशा ही भारत मां की रक्षा के लिए आगे रहे है। यहां का हर युवा एक फौजी बनना चाहता है। यहीं नहीं अब बेटों के साथ ही बेटियों ने भी भारतीय सेना में अपना दमखम दिखाया है। देवभूमि की झोली में एक और सफलता आयी हे। अब राजेश भंडारी ने वायुसेना में देवभूमि का नाम रोशन किया है। मूलरूप से टिहरी निवासी राजेश भंडारी को वायुसेना में उप प्रमुख बनाया गया है। उनकी नियुक्ति एयरफोर्स मुख्यालय नई दिल्ली में बतौर असिस्टेंट चीफ ऑफ एयर स्टाफ के पद पर हुई है।

गौरतलब है कि 15 दिसंबर 1990 को एयरफोर्स में कमीशन्ड ऑफिसर हुए थे। उनकी शिक्षा देहरादून में हुई है। एक फरवरी 2022 को एयर कमोडोर पद पर पदोन्नत हुए थे। उनकी पत्नी ज्योति भंडारी दिल्ली के गोयंका स्कूल शिक्षिका रही हैं जबकि बेटी स्वाति भंडारी बेंगलुरु में डॉक्टर और पुत्र तेजस भंडारी बैंगलुरू से एमबीए कर रहे हैं।
अभी चार माह पहले ही वे गांव में आयोजित सामूहिक पूजा में शामिल होने गांव आए थे। वह शादी, पूजा-पाठ में गांव आते रहते है।

You cannot copy content of this page