ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार। विदेश में नौकरी पर जाने के लिए घर से निकले युवक का बदमाशों ने दिल्ली से अपहरण कर लिया और परिजनों से 25 लाख रुपये की फिरौती मांगी। परिजनों का आरोप है कि वीडियो में आरोपी युवक को पीट रहे थे और पैसे नहीं देने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
रुड़की के ढंडेरा निवासी रवि राणा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके चचेरे भाई विनय राणा के ग्राम राजन जिला कैथल हरियाणा निवासी अंकित राणा से अच्छे संबंध थे। बीती 19 अगस्त को अंकित राणा अपने साथी अखिल के साथ उनके घर ढंडेरा पहुंचा और विनय से स्पेन में नौकरी दिलाने के नाम पर 1.30 लाख रुपये ले गया।

इसके बाद अंकित ने विनय को 25 अगस्त को दिल्ली बुलाया और कहा कि यहीं से स्पेन के लिए उसकी फ्लाइट है। 25 अगस्त को रवि राणा, उसका चचेरा भाई नीरज, रिश्तेदार वंश और यश विनय राणा को फ्लाइट के लिये दिल्ली छोड़ने गए थे। दिल्ली पहुंचने पर विनय के मोबाइल पर अंकित का फोन आया कि अभी फ्लाइट नही है और हम सभी को मंदिर वाली गली ग्रीन पार्क नई दिल्ली बुला लिया।

वहां पर अंकित के साथी सुधीर और मोहन प्रताप सिंह मिले और इन लोगों ने बताया कि अभी फ्लाइट कन्फर्म नहीं हो पा रही है अंकित ने हमें मंदिर वाली गली ग्रीन पार्क नई दिल्ली में ही कमरा दिला दिया और कुछ दूरी पर इन लोगों का अपना कमरा था।

ये लोग विनय राणा को लेकर अपने रूम पर चले गए। रवि राणा ने बताया कि 28अगस्त तक सभी लोग रूम में रहें। 28 अगस्त को अंकित ने उन्हें कहा वे सभी घर चले जाएं क्योंकि फ्लाइट कन्फर्म नही हो रही है। सभी लोग वापस रुड़की आ गए। परिजनों की विनय राणा से 9 सितंबर तक सामान्य बातचीत होती रही। आरोप है कि 10 सितंबर की रात करीब 8:30 बजे रवि राणा के मोबाइल पर वीडियो कॉलिग में कुछ लोग विनय राणा को पीट रहे थे। उन्होंने धमकी देकर 25 लाख रूपये लेकर जालंधर आने को कहा।

इसके बाद बार-बार वीडियो कॉलिग द्वारा जगह बदल बदल कर रूपये पहुंचाने की धमकी देते रहे। इसके बाद अंकित व सुधीर की पत्नी राधिका ने मोबाइल पर फोन करके कहा कि उन्होंने इन लोगों को पैसे दे दिए है तुम भी तुरंत रुपये पहुंचा दो। रवि ने तहरीर में अनहौनी की आशंका जताई है। कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page