ख़बर शेयर करें -

रुद्रपुर। रास्ते से निकलने को लेकर हुए विवाद में रुद्रपुर के ट्रक ड्राइवर की रामपुर मे पीट पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद सहित चार आरोपियों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।

रुद्रपुर के मोहल्ला रेशम बाड़ी निवासी 35 वर्षीय जहांगीर अपने दोस्त हरीश चौहान पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी रुद्रपुर के साथ रात करीब 11 बजे गांव खानपुर नई बस्ती में दोस्त सूबा सिंह से मिलने आया था। लौटते समय रास्ते से निकलने पर सूबा सिंह के पड़ोसी व उसके ममेरे भाईयों से उनकी कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने जहांगीर और हरीश को लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया। सूचना पर घायल जहांगीर का भाई मो. ईशाद मौके पर पहुंचा।

वहां से लाकर दोनों को रुद्रपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान जहांगीर की मौत हो गई। घायल हरीश की स्थिति गंभीर बनी हुई। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर पर गुरजीत सिंह, गुरमीत सिंह, सुरेंद्र सिंह एवं एक अन्य व्यक्ति के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या में मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page