ख़बर शेयर करें -

देहरादून। उत्तराखंड में केदारनाथ समेत चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर बनाई गईं 12 फर्जी वेबसाइट को साइबर सेल ने बंद कराया है। पिछले साल इस तरह की 64 फर्जी वेबसाइट बंद कराई गई थीं। साइबर थाने से ऐसे मामलों की लगातार निगरानी की जा रही है।

एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल के अनुसार, चारधाम दर्शन के लिए हेली बुकिंग के नाम पर ठगी की वारदात बढ़ती जा रही हैं। सबसे ज्यादा केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग के नाम पर ठगी हो रही है। दरअसल, सरकार ने केवल आईआरसीटीसी को केदारनाथ हेली सेवा की टिकट बुकिंग के लिए अधिकृत किया है। https://heliyatra.irctc.co.in पर ही टिकट बुकिंग हो रही है। दूसरी वेबसाइट पर भरोसा नहीं करें। साइबर ठग हेली बुकिंग के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाने के साथ सोशल मीडिया पोर्टल पर भी पोस्ट डाल रहे हैं। पिछले महीने की 20 तारीख को केदारनाथ के लिए हेली सर्विस बुकिंग खोली गई, जो जून तक फुल हो चुकी हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर टिकट के स्लॉट फुल का साइबर ठग फायदा उठा रहे हैं। गूगल सर्च से टिकट बुकिंग के दूसरे विकल्प तलाशने वालों को ठग अपना निशाना बना रहे हैं। साइबर ठग फर्जी वेबसाइट के जरिए झांसा दे रहे हैं। साइबर थाने के डिप्टी एसपी अंकुश मिश्रा के अनुसार, साइबर अपराध समन्वय केंद्र के जरिए फर्जी वेबसाइट को बंद कराया जा रहा है। अब तक 76 फर्जी वेबसाइट बंद कराई जा चुकी है।

You cannot copy content of this page