हल्द्वानी। हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर आमपड़ाव के समीप मटियाली बैंड के पास दो दोस्त बाइक समेत पुल से नीचे गिर गए। हादसे में दोनों की जान चली गई।
नैनीताल के जॉय विला कम्पाउंड निवासी हाईकोर्ट की अधिवक्ता लता नेगी के पुत्र वैभव अर्पित चौहान के साथ हल्द्वानी गए थे। देर शाम दोनों नैनीताल लौट रहे थे तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर पुल से 70 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
ज्योलीकोट चौकी पुलिस दमकल और एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंची। एक घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को गंभीर हालत में खाई से निकाला। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से दोनों युवक को हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।