ख़बर शेयर करें -

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पीएम मोदी को लेकर विपक्षी नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। लेकिन बीजेपी के तमाम नेता और केंद्रीय मंत्रियों ने एकजुटता दिखाई और विपक्षी दलों को करारा जवाब दिया है। जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि लगभग सभी बीजेपी नेताओं ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर अपना बायो बदलकर कर नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ जोड़ दिया है। पीएम मोदी ने भी तेलंगाना में एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष के बयान पर पलटवार करते हुए पूरे देश को अपना परिवार करार दिया है। पीएम ने कहा कि पूरा भारत मेरा परिवार है और मेरा जीवन एक खुली किताब की तरह है। भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण में आकंठ डूबे ।NDI गठबंधन के नेता बौखलाते जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘मैं इनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं, तो इन लोगों ने अब बोलना शुरू कर दिया है कि मोदी का कोई परिवार नहीं है. मैं इनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है, जिसका कोई नहीं है वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है. मेरा भारत-मेरा परिवार है।’ बता दें कि इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान भी बीजेपी ने ठीक इसी तरह ‘मैं भी चौकीदार’ का नारा दिया था और कैंपेन चलाया था। इस दौरान बीजेपी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपने नाम के आगे ‘मैं भी चौकीदार’ लिख दिया था। कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ के नारे के जवाब में बीजेपी ने ‘मैं भी चौकीदार’ अभियान चलाया था।

You cannot copy content of this page