ख़बर शेयर करें -

वाशिंगटन।  दुनिया के सबसे अमीर कारोबारियों में शुमार एलन मस्क ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि यदि रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन से जंग में पीछे हटे तो उनकी ‘हत्या’ हो सकती है। यही नहीं, उन्होंने रूस और यूक्रेन की जंग में रूस की पोजिशन पर भी बड़ी बात कही। एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के स्पेसेज में ये दावा किया। इस दौरान उनके साथ इसमें कुछ सीनेटर्स भी शामिल थे, जो इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि अमेरिका और पश्चिमी देशों द्वारा रूस के खिलाफ यूक्रेन को जो आर्थिक मदद दी जा रही है, वो ठीक है या नहीं है।

जिन सांसदों ने इस चर्चा में हिस्सा लिया, उनमें विस्कॉन्सिन के रॉन जॉनसन, ओहायो के जेडी वान्स, यूटाह के माइक ली के अलावा विवेक रामास्वामी और क्राफ्ट वेंचर्स के सह-संस्थापक डेविड सैक्स शामिल रहे। इस चर्चा के दौरान ही रॉन जॉनसन ने कहा कि जो भी रूस के खिलाफ यूक्रेन की जीत की उम्मीद कर रहे हैं, वे असल में एक सपने की दुनिया में जी रहे हैं। इस पर मस्क ने सहमति जताई। साथ ही कहा कि पुतिन यूक्रेन से जंग में नहीं हार सकते। उन्होंने उम्मीद जताई कि अमेरिकी नागरिक यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिकी संसद में लाए गए विधेयक को लेकर अपने प्रतिनिधियों से संपर्क करेंगे। इस खर्च से यूक्रेन को कोई मदद नहीं मिलेगी। युद्ध बढ़ाने से यूक्रेन का कोई भला नहीं होगा।

एलन मस्क ने ये भी कहा कि रूस के राष्ट्रपति पुतिन पर पहले ही इस जंग को जारी रखने का दबाव है। ऐसे में यदि वे पीछे हटते हैं तो उनकी हत्या भी हो सकती है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कई लोग उन्हें पुतिन के समर्थन में बयान देने वाला मानते हैं, पर यह सही नहीं है।

You cannot copy content of this page