ख़बर शेयर करें -

रानीखेत। किसानों को एक्सपायरी कीटनाशक वितरित करने के मामले में कृषि रक्षा अधिकारी अल्मोड़ा ने बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने निर्मला ऑर्गेनिक्स कंपनी को ब्लैकलिस्ट करते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। विभाग का कहना है कि कंपनी ने रैपर लगाकर एक्सपायरी कीटनाशक न सिर्फ वितरित किया है वरन असल कीमत भी छिपाई है।

बीते दिनों भिकियासैंण में एक्सपायरी कीटनाशक वितरित करने का मामला सामने आया था। लोगों ने इसका विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। अब कृषि रक्षा अधिकारी आनंद गोस्वामी की ओर से कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि भिकियासैंण ब्लाक के निगराली गांव में निर्मला ऑर्गॅनिक्स कंपनी ने कीटनाशक पर रैपर चढ़ाकर 2017 में बने और 2019 में एक्सपायर कीटनाशक वितरित कर विभाग की छवि धूमिल की है। कंपनी ने एक्सपायरी कीटनाशक पर नई पैकिंग निर्माण तिथि 2023 तथा एक्सपायरी तिथि 2025 धोखाधड़ी से अंकित की है। इस तरह की गतिविधियों से किसानों में भी अच्छा संदेश नहीं गया है। उन्होंने बताया कि यह मामला पूरी तरह से धोखाधड़ी का है। विभाग ने कंपनी की ओर से सप्लाई किए गए कीटनाशक के वितरण पर रोक लगाते हुए कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। साथ ही, कोतवाली में कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
मामला उजागर करने वाले पर्वतीय कृषक कृषि बागवानी उद्यमी संगठन ने विभाग द्वारा पूर्व में बनाई जांच समिति पर भी सवाल उठाए थे। इसके बाद संयुक्त कृषि निदेशक ने नई जांच समिति का गठन किया और तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। विभाग का कहना है कि जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page