ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। सीबीआई ने काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) और उनके सहयोगी तकनीशियन (इलेक्ट्रिकल) को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

सीबीआई देहरादून शाखा के एसपी एसके राठी के अनुसार, एएसआई और तकनीशियन के खिलाफ शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर डंपर से रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का आरोप है। मामले में उसके खिलाफ रेलवे ऐक्ट की धारा 160(2) में एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोप है कि एएसआई और तकनीशियन ने गिरफ्तारी से बचाने और डंपर को जब्त न करने की ऐवज में शिकायतकर्ता से दो लाख रुपये रिश्वत मांगी। हालांकि, बाद में यह राशि घटाकर 25 हजार रुपयेकर दी गई।

शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत सीबीआई से की। सीबीआई ने जाल बिछाते हुए रविवार को दोनों आरोपियों को शिकायतकर्ता से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के अनुसार, आरोपियों के ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। तलाशी में मिली जानकारियों को जल्द सार्वजनिक किया जाएगा। दोनों आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page