ख़बर शेयर करें -

बाजपुर। ऊधमसिंहनगर के सुल्तानपुर पट्टी चौकी के क्षेत्र ऊंचा गांव में रहने वाले खनन कारोबारी से विदेश से 2 लाख की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। फोन करने वाले ने कहा कि दो लाख रुपये लेकर तुरंत सितारगंज के एक युवक को पहुंचा दो। रुपये नहीं पहुंचाने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है।

ऊंचा गांव निवासी हरजिंदर सिंह उर्फ मोनू संधू पुत्र सुखविंदर सिंह खनन कारोबारी और कबड्डी खिलाड़ी हैं। रविवार को मोनू संधू लोगों को साथ लेकर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने कोतवाल नरेश चौहान को तहरीर देकर बताया कि 22 नवंबर को उन्हें अलग-अलग विदेशी नंबरों से अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। इसमें उसने 2 लाख रुपये की रंगदारी मांगी और रुये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। उक्त व्यक्ति ने 2 लाख रुपये सितारगंज निवासी एक व्यक्ति को देने की बात कही। उन्होंने बताया कि वह कबड्डी खेलते हैं और इसके लिए उन्हें बाहर भी जाना पड़ता है। ऐसे में उन्हें लोगों से जान का खतरा बना हुआ है। कोतवाल नरेश चौहान ने बताया कि एक खनन कारोबारी ने दो लोगों पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page