ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव के दौरान शुक्रवार को माहौल गरमा गया। चुनावी जुलूस के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
जानकारी के अनुसार, नैनीताल रोड पर जुलूस निकालते समय एबीवीपी और एनएसयूआई समर्थक आमने-सामने आ गए। इस दौरान धक्का-मुक्की और तीखी नोकझोंक हुई। हंगामे में एक पुलिसकर्मी को हल्की चोट भी आई।
हालात बिगड़ते देख पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला और दोनों पक्षों के समर्थकों को हटाकर मामले को शांत कराया। कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने अपील की है कि छात्र चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं।
कुमाऊँ के सबसे बड़े हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आज छात्रसंघ चुनाव में 13978 मतदाता हों। छात्रसंघ चुनाव में मतदान शुरू होते ही फर्जी वोटिंग का मामला सामने आया है। मतदान शुरू होते ही फर्जी वोटर पकड़ा गया। एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी कमल बोरा की शिकायत पर कॉलेज प्रशासन ने जांच की तो छात्र का आई-कार्ड फर्जी निकला। जांच में आई-कार्ड नकली पाए जाने पर कॉलेज प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी छात्र को पुलिस के हवाले कर दिया। चुनाव की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने अब हर मतदाता का आई-कार्ड स्कैन कर सत्यापन शुरू कर दिया है। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है। वहीं इस घटना के बाद कॉलेज परिसर में सुरक्षा और भी कड़ी कर दी गई है। वहीं एनएसयूआई के अध्यक्ष प्रत्याशी कमल बोरा का कहना है कि यदि चुनाव में धांधली हुई तो वह आमरण अनशन पर बैठेंगे। सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान का कहना है कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जा रहा है और हुड़दंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी फर्जी मतदान पर भी कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page