
ऋषिकेश। मुनिकीरेती में रात एक युवक की चाकू से 32 बार गोदकर हत्या कर दी गई। घटना से गुस्साए लोगों ने हत्यारों को फांसी देने की मांग को लेकर हंगामा किया। शाम को लोगों ने बदरीनाथ हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस में मृतक के पिता की तहरीर पर मारे गए युवक के दोस्त समेत दो नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस के मुताबिक, नरेंद्रनगर ब्लॉक में दोगीपट्टी के मटियाली गांव निवासी रायचंद कंडारी ने तहरीर देकर बताया कि वह कई महीने से सपरिवार मुनिकीरेती के शीशमझाड़ी क्षेत्र में रहते हैं। पड़ोस में रहने वाला अक्षय पुत्र नरेश ठाकुर, उनके 30 वर्षीय बेटे अजेंद्र को घर से बुलाकर ले गया था। अजेंद्र रात नौ बजे तक नहीं लौटा तो उन्होंने कॉल की। अजेंद्र ने बताया कि वह खारास्रोत में अंग्रेजी शराब की दुकान के पास है।
रायचंद ने बताया कि इसके बाद रात करीब 10:38 बजे उन्हें फोन आया कि अजेंद्र के साथियों ने उसके साथ मारपीट की है। आरोपी ही जख्मी अजेंद्र को अस्पताल ले गए हैं। परिजन आनन-फानन में ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल पहुंचे तो वहां बेटा नहीं मिला। यहां से वे मायाकुंड में निजी अस्पताल पहुंचे जहां अजेंद्र लहूलुहान हालत में मिला। रायचंद ने बताया कि उन्हें देखते ही अक्षय, अपने साथियों के साथ फरार हो गया। रायचंद बेटे को एम्स ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने कहा कि आरोपियों ने अजेंद्र पर कुल 32 वार किए। उधर, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
मुनिकीरेती थानाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने बताया कि रायचंद की तहरीर पर मुख्य आरोपी अक्षय ठाकुर निवासी शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती के साथ एक अन्य सोनू और अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम एम्स में ही कराया गया। अक्षय को गिरफ्तार कर लिया गया है।

