![](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2024/03/IMG-20240323-WA0268.jpg)
![](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2024/01/Ad-HimalayanFurnitures-1.jpeg)
हल्द्वानी। वेंडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में होली उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया । बच्चों को अपनी संस्कृति से रूबरू करवाते हुए खड़ी होली एवं बैठकी होली गायन किया गया।
बच्चों को सर्वप्रथम होली पर्व का महत्व बताया गया, उसके पश्चात उन्हें होली के रंगों के दुष्प्रभाव बताते हुए फूलों की होली खिलवाई गई। सामाजिक सद्भाव को प्रदर्शित करते हुए बच्चों के लिए क्लास पार्टी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक विद्यार्थी कुछ ना कुछ खाद्य सामग्री लाया था, जिसे उसकी कक्षा के प्रत्येक विद्यार्थी द्वारा ग्रहण किया गया जो कि विद्यार्थी की सामाजिक प्रतिभा को प्रदर्शित करता है, इस आयोजन में स्कूल संस्थापक डॉ विकल बवाड़ी प्रधानाचार्या डॉ भावना बवाड़ी, व्यस्थापक बिरेन्द्र रावत, व्यस्थापिका मंजू थापा, शिक्षक विजय जोशी, रोहित पाण्डेय तथा अन्य शिक्षकगणों का विशेष योगदान रहा।।
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-DPS.jpg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2023/10/Ad-MayaTiles.jpeg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2023/11/Ad-Magtech.jpeg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-RamSinghKaira.jpeg)
![Ad](https://parvatnews.in/wp-content/uploads/2025/01/Ad-SumitHridayesh.jpeg)