ख़बर शेयर करें -

कई इलाकों में बत्ती गुल

वाशिंगटन। अमेरिका के टेनेसी राज्य में आए भीषण तूफान के चलते कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। मोंटगोमरी काउंटी में बवंडर आने से एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि टेनेसी की राजधानी नैशविल के उपनगरीय इलाके में तीन और लोगों की मौत हो गई।

मोंटगोमरी काउंटी शेरिफ कार्यालय ने कहा, मौसम, गिरी हुई बिजली लाइनों और मलबे से संभावित खतरों के कारण, हम (आग्रह) करते हैं कि लोग आश्रय स्थल पर रहें और सडक़ से दूर रहें। मौसम एक क्रॉस-कंट्री सिस्टम का हिस्सा है, जिससे भयंकर तूफान, तेज़ हवा और बवंडर आता है। राष्ट्रीय मौसम सेवा द्वारा कुछ अमेरिकी राज्यों में 41 बवंडर दर्ज किए जाने के लगभग दो साल बाद ये तूफान आया।

Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page