ख़बर शेयर करें -

देहरादून। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर निजी कंपनी के वरिष्ठ प्रबंधक से साइबर ठगों ने 60.32 लाख रुपये ठग लिए।

पुलिस के अनुसार मामले में एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के वरिष्ठ प्रबंधक अनूप मलिक ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि उन्हें 18 नवंबर 2024 को एक मैसेज आया था। मैसेज करने वाली महिला ने खुद को एक कंपनी की वित्तीय सहायक बताया। उसने इसी नाम से एक एप भी डाउनलोड करने को कहा। इसके लिए उसने एक लिंक भेजा। एप को डाउनलोड किया। डीमेट खाता भी खोला। गए खाते में मलिक ने में 65 हजार रुपये जमा किए। उन्हें एप पर लगातार लाभ दर्शाया जा रहा था। उन्होंने ठगों के कहने पर और भी रकम खातों में जमा कर दी। मार्च 2025 तक उन्होंने खातों में 60.32 लाख रुपये जमा किए। उन्हें फायदा कुछ भी नहीं हुआ। सीओ अंकुश मिश्रा ने बताया कि की मामले की जांच की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page