ख़बर शेयर करें -

भीमताल। भीमताल जन संवाद दिवस में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने आए फरियादियों की समस्याओं को सुना। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। ब्लॉक प्रमुख से जन सवाद में पीआरडी स्वयंसेवकों के परिजनों ने मुलाकात कर रोजगार की मांग की। इस संदर्भ में पीआरडी स्वयंसेवक के मृतक आश्रितों को रोजगार देने को मुख्यमंत्री को ब्लॉक प्रमुख ने पत्र लिखा।

सौनगांव की ग्राम प्रधान ने जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्य में ग्राम पंचायत के मार्गो को क्षति पहुंचाने की समस्या को रखा। जल संस्थान के अधिकारियों को विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायत में पंचायत की संपति को जहां जहां क्षति पहुंची है ठीक करने के निर्देश दिए हैं। हैड़ाखान में विद्युत की समस्या को लेकर ग्रामीण पहुंचे। कई स्थानों पर तार लटके व पोल जीर्ण शीर्ण है उनको ठीक करने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए है।

जनसवाद में राशन कार्ड संबन्धित समस्याएं, कृषि, विद्युत, जल जीवन मिशन, आपदा सहित कई समस्याएं ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने रखी। संस्कृति को बचाने के लिए लोकगायक के क्षेत्र में कार्य कर रहे जंगलियागांव के छोटे प्रिश कुल्याल को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख हिमांशु पांडे, प्रधान हेमा आर्य, राधा कुल्याल, लता पलड़िया, जया बोहरा, विपिन जंतवाल, संदीप पांडे, पूरन ब्रजवासी,विपिन चंद्र पांडे, वीरेंद्र मेहरा,महेश भंडारी, प्रेम मेहरा, धर्मेंद्र शर्मा, नवीन पलड़िया,राजू पलड़िया, मनोहर पलड़िया, प्रेम कुल्याल,नवीन क्वीरा, दुर्गा दत्त, बीडीओ जगदीश पंत, महेश्वर आधिकारी, एडीओ पंचायत कैलाश गोस्वामी ,भास्कर सहित ग्रामीण विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page