ख़बर शेयर करें -

न्यूयॉर्क। अंतरराष्ट्रीय स्वापक नियंत्रण बोर्ड (International Narcotics Control Board) के चुनावों में भारत की जगजीत पवाडिया ने जीत हासिल की। जिसके बाद एक बार फिर जगजीत पवाडिया अंतरराष्ट्रीय स्वापक नियंत्रण बोर्ड में शामिल हो गई हैं। ये केवल जगजीत पवाडिया के लिए हा नहीं बल्कि पूरे भारत की उपलब्धि है। इन चुनावों में पांच सीटों के लिए 24 उम्मीदवार थे, चुनाव अत्यधिक कठिन था। लेकिन जगजीत पवाडिया ने संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद (ECOSOC) द्वारा आयोजित चुनावों में सबसे अधिक वोट प्राप्त किए। बता दें कि भारत को ECOSOC के 53 वोटिंग सदस्यों में से 41 वोट हासिल हुए जो कि सभी सदस्य देशों में सबसे अधिक थे. 41 वोटों के साथ पवाडिया ने इन चुनावों में शानदार जीत हासिल की वहीं दूसरे स्थान पर रहे उम्मीदवार को 30 वोट हासिल हुए।

डॉक्टर एस. जयशंकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘आज, भारत की उम्मीदवार मिस जगजीत पवादिया को न्यूयॉर्क में हुई चुनाव में अंतर्राष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल बोर्ड में पुनः चुनावित किया गया है, 2025-2030 की अवधि के लिए। भारत ने बोर्ड के सभी चुने गए सदस्य राज्यों में सर्वाधिक वोट हासिल किया है।’ आगे विदेश मंत्री ने कहा कि भारत ने सभी निर्वाचित सदस्य देशों के बीच सबसे अधिक वोट हासिल किए हैं। जिसके बाद उन्होंने संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन और विदेश मंत्रालय की टीम की सराहना की और कहा कि उन्होंने अच्छा काम किया। जगजीत पावडिया साल 2015 से अंतरराष्ट्रीय स्वापक नियंत्रण बोर्ड की सदस्य हैं।उन्हें मई 2019 में 2020 से 2025 के पांच साल के कार्यकाल के लिए परिषद द्वारा चुना गया था. उन्होंने साल 2021 से 2022 तक बोर्ड अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।

You cannot copy content of this page