जनता व दून एक्सप्रेस में कोटद्वार व रामनगर के रेल कोच पुनः लगाने की माँग
लखनऊ। ”आपसी गढ़वाली भाईचारा समिति” ने सीएम धामी का रेल सुविधाओं के विस्तार को लेकर केद्रीय रेल मंत्री से सफल वार्ता पर आभार जताया है। समिति के अध्यक्ष जेपी तिवारी व अशोक असवाल ने कहा कि उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से दिल्ली में भेंट कर हमारी समस्याओं के हल के लिए ठोस पहल की।
बीते 31 अक्टूबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी के लखनऊ आगमन पर “ आपसी गढ़वाली भाईचारा समिति” के सदस्य अशोक असवाल की अगुवाई में एक शिष्ट मंडल दल ने उनसे मुलाकात की थी। और लखनऊ में निवास कर रहे उत्तराखंडी प्रवासियों के आवागमन की समस्या पर ज्ञापन दिया था। देहरादून एक्सप्रेस एवं जनता एक्सप्रेस में कोटद्वार एवं रामनगर के रेल कोचों के पुनः परिचालन करने की मांग की थी।